नोएडा में टीकाकरण स्थगित
पिछले 15 दिन से नोएडा में एक जुलाई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान को लेकर तैयारी चल रही थी। अब वैक्सीन न होने की वजह से यह महाअभियान स्थगित कर दिया गया है । यूपी के नोएडा में एक जुलाई से शुरू होने वाला टीकाकरण अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। दरअसल ग्रेटर नोएडा के सरकारी सेंटरों पर गुरुवार को सिर्फ 7700 लोगों को वेक्सीन की डोज लगाई जाएंगी। इनमें से 2800 डोज कोवेक्सीन के है ।
अभी स्लॉट बुकिंग वालों को ही वैक्सीन लगेगी
स्लॉट बुकिंग वालों को ही वैक्सीन लगेगी। वह भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही लगेगी वैक्सीन । वहीं, गुरुवार को जिले में मात्र 38 सेंटरो पर वैक्सीन लगेगी। इनमे 7 सेंटरो पर कोवेक्सीन लगाई जाएगी। हर रोज बदलते इन नियमों की वजह से पब्लिक इस समय कंफ्यूजन की स्थिति में है। निजी सेंटरों पर लोग टीका लगवा सकते हैं।