मुस्लिम समुदाय में बहुत पवित्र माना जाने वाला रमजान का महीना आज से शुरू हो गया है, पर करना की बढ़ते आर को देख कई ऐसी दुकाने है जो की बंद कर दी गयी है।
बरकतो के इस महीने में से बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही ,जमा मस्जिद – जहा कभी लाखो लोग नमाज पड़ने जाते थे , यह मौजूद दुकानों में इस उतसव को लेकर जो उत्साह होता था ,आज इसी जमा मस्जिद के पास सड़के , और दुकाने सुनसान है.
Delhi: Unlike usual hustle, many shops remain closed in a market near Jama Masjid on the first day of the holy month of #Ramadan amid Covid scare
— ANI (@ANI) April 14, 2021
"Offer prayers at home and observe fast. We must abide by Covid guidelines, that's the only way to get through this," a local says pic.twitter.com/1RGACpNQW4
इसी पर वहा मौजूद एक स्थानीय व्यक्ति कहते है – की यह पर्व हमे घर पर ही मनाना पड़ेगा , इस साल हम घर पर रहकर ही प्राथना करेंगे और रोजा रखेंगे , इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है की हम सबको कोविद -19 के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। हमारे पास और कोई उपाय नहीं है।