शुरू होगा मरीजों का एडमिशन
छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास शुरू होगा मरीजों का एडमिशन, सुबह 10 बजे से काम करने लगेंगे हेल्पलाइन नम्ब। प्रोटोकॉल जारी, एडमिट होने के लिए ऑक्सिजन लेवल 88 या उससे ऊपर होना जरूरी है। छत्तरपुर स्थित सरदार कोविड केअर सेंटर अब दिल्ली वालों की सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज से यहाँ पर एडमिशन भी शुरू हो रहे हैं.
एडमिशन कैसे ले ?
#CoronaVirus: छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास शुरू होगा मरीजों का एडमिशन, सुबह 10 बजे से काम करने लगेंगे हेल्पलाइन नम्ब। प्रोटोकॉल जारी, एडमिट होने के लिए ऑक्सिजन लेवल 88 या उससे ऊपर होना जरूरी। Reports @PrashantSoniNBT pic.twitter.com/7OBbgz4AVH
— NBT Dilli (@NBTDilli) April 25, 2021
प्रवेश के प्रोटोकॉल
प्रवेश के प्रोटोकॉल में रिसेप्शन पर पहले मरीजों की रिपोर्टिंग शामिल है। प्रारंभिक प्रलेखन के बाद, रोगियों की एक शारीरिक जांच की जाएगी और फिर उनके आवंटित बिस्तर पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। उनके प्रवेश के बाद उन्हें एक किट भी प्रदान की जाएगी। सभी चिकित्सा उपचार, दवाएं, भोजन और अन्य सुविधाएं मुफ्त प्रदान की जाएंगी। स्ट्रेस काउंसलर भी उपलब्ध कराए जाएंगे
छत्तरपुर स्थित सरदार कोविड केअर सेंटर अब दिल्ली वालों की सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज से यहाँ पर एडमिशन शुरू हो रहे हैं. https://t.co/ZrZeOve1YA
— Manish Sisodia (@msisodia) April 26, 2021
अपडेट – कोविड केयर सेंटर के बाहर अफरातफरी
राधास्वामी सत्संग ब्यास में बनाए गए कोविड केयर सेंटर के बाहर अफरातफरी का माहौल, बड़ी तादाद में लोग मरीजों को लेकर सीधे यहां पहुंच गए हैं। उन्हें प्रोटोकॉल फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है। साथ में बताया जा रहा है कि यहां आईसीयू बेड्स अभी नहीं हैं।