दिल्ली मे फिर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है , घटना आदर्श नगर की है , जहाँ एक 25 साल की महिला जो गोद में दो साल के मासूम बच्चे को लेकर पैदल जा रही थी, उसी वक्त स्नैचर ने चाकू से वार किया . चाकू के वार से जख्मी महिला को उपचार के लिए शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ ही देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया
यह सारी घटना cctv फुटेज मई कैद हो गयी , महिला की मौत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक चोर ने महिला के गले से चेन खींचनी चाही लेकिन सफल नहीं हो सका.
चेन स्नेचर ने चाकू से दो दफे महिला के गले पर वार किया. गले पर चाकू के वार से जख्मी होकर महिला खून से लथपथ गिर पड़ी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आदर्श नगर आदर्श नगर इलाके के पुलिसकर्मियों आननड-फानन में उपचार के लिए शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया जहां थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत हो गयी। .