बढ़ते मामले को देखते हुए , गुरुग्राम में स्वास्थ विभाग ने 24 घंटे वैक्सीनेशन की अनुमति दे दी है। कोरोना वक्सीनेशन का तीसरा चरण तेजी से चल रहा है। वहीं, गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे वैक्सीनेशन की मंजूरी दी है। सोमवार से गुरुग्राम के पांच अस्पतालों में वैक्सीन 24 घंटे और सातों दिन लगाई जाएगी। लाभार्थी किसी भी समय जाकर टीका लगवा सकेंगे।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा, “लोगों को सबसे घातक वायरस से बचाने के लिए टीकाकरण सुविधाएं देने के लिए यह निर्णय लिया गया है।”अभी जिले के 22 सरकारी और 45 निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, “गुरुग्राम में लोगों को सरकारी अस्पतालों में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीका लगाया जाता है, जबकि निजी अस्पतालों में सोमवार से शनिवार तक टीका लगाया जाता है। इन 45 अस्पतालों की सूची में सात नए निजी अस्पतालों को भी शामिल किया जाएगा।”