गर्मी क कारण बढ़ी गरीबों की संख्या
नागरिक अस्पताल विभाग के प्रभारी डॉ. योगेंद्र ने बताया कि गर्मी के कारण मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई हैं। पिछले घंटे में 2 मरीजों की मौत हीट स्ट्रोक से गई है। दरअसल बारिश नहीं होने से शहर में जुलाई में भी तापमान 42 के पार दर्ज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में गुरुग्राम के सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में दो मरीजों की मौत हो चुकी है। ये सभी मरीज पहले से ही गंभीर स्थिति में थे और आपातकालीन विभाग में लाए गए थे। उधर गुरुग्राम में गुरुवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि एनसीआर के शहरों में सबसे अधिक रहा।
दिल्ली में भले ही बारिश हुई हो पर 43.7 डिग्री तापमान के बीच झुलसे राहगीर
बारिश न होने के चलते गुरुग्राम में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। जुलाई के माह में भी तापमान 42 के पार बना हुआ है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रहा।