गुरुग्राम में ड्राइव-थ्रू टीकाकरण का परीक्षण
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने 45 से अधिक आयु वर्ग में COVID-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक प्राप्त करने वालों के लिए एमजी रोड पर डीएलएफ सिटी सेंटर मॉल में ड्राइव-थ्रू टीकाकरण का परीक्षण चलाया।
Haryana: Gurugram Health Department conducts a trial run of a drive-through vaccination at DLF City Centre Mall on MG Road for second dose recipients of COVID-19 vaccine in 45-plus age group. pic.twitter.com/YLJA5onW2A
— ANI (@ANI) May 14, 2021
सुविधा केवल 45 साल से अधिक उम्र के लिए मौजूद
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए अब गुरुग्राम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन मुहिम शुरू किया गया है. इस मुहिम के तहत लोगों का कार में ही बैठ-बैठे लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. अभी तक प्रशासन द्वारा यह सुविधा केवल 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को दी जा रही है. इससे पहले चंडीगढ़ ,मुंबई और अहमदाबाद प्रशासन भी इस तरह की मुहिम की शुरूआत कर चुकी है।