ग़जीयबद में महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म
ग़जीयाबाद में एक काफी चोक देने वाला व एक परिवार के लिए खुशखबरी की खबर सामने आई जब जिले में एक महिला ने 4 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। एक बेटी और तीन बेटों का जन्म एक साथ हुआ । चार बच्चों के एक साथ जन्म लेने पर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर चारों बच्चों की सुरक्षित डिलीवरी कराई है।
लोगों में बना यह चर्चा का विषय
जन्म के बाद बच्चों की देखभाल के लिए सभी बच्चों को नर्सरी में रखा गया है और उनकी पूरी देखभाल की जा रही है , खबर मिलते ही लोगों में यह एक चर्चा का विषय बन गया ।
पूरी तरह से स्वस्थ है बच्चे
यह ऑपरेशन डॉक्टर शशि अरोरा और डॉक्टर सचिन दुबे के निर्देशन महिला का सफल ऑपरेशन हुआ। अब जच्चा और उनके चारों बच्चे सुरक्षित हैं। प्राथमिक जांच में माँ और सभी बच्चे स्वस्थ हैं।