गफ्फार मार्केट को तीन दिनों में खाली करने का आदेश
उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट को खाली करने का आदेश दिया है. करोल बाग के गफ्फार मार्केट में तकरीबन 75 दुकाने हैं. पिछले दिनों मार्केट आईआईटी के स्ट्रक्चरल ऑडिट के आधार पर गफ्फार मार्केट को खाली करने का फैसला लिया गया है । मार्केट को खाली का के लिए दुकानदारों को तीन दिन का वक्त दिया गया है ।
इन 75 दुकानों में तकरीबन 15 दुकानें खाली
यहा 60 दुकानों को खाली करने का नोटिस दिया गया है. आईआईटी रुड़की से आई दो रिपोर्ट में कहा गया था कि गफ्फार मार्केट में कई तरीके की स्ट्रक्चरल कमियां है. जिससे हादसों का अंदेशा बढ़ रहा है. आईआईटी रुड़की ने एमसीडी को आखिरी रिपोर्ट 16 जुलाई को भेजी थी.
सभी दुकानदारों को मिला नोटिस
सभी दुकानदारों को गफ्फार मार्केट को खाली करने का नोटिस दे दिया गया है , इसके अलावा इन दुकानों को तीन दिन में खाली करने से पहले तीन का समय सीमा दी गई है ।