खुशखबरी!! खुशखबरी!! केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर पर फिर से सब्सिडी शुरू होने वाली है। इसे आने वाले विधानसभा चुनावो की आहत कहे या फिर महंगाई पर सरकार द्वारा मरहम लगाया जा रहा है। घरेलू सिलेंडर के दाम अब कम होने जा रहे है। केंद्र सरकार ने एक बार फिर से रसाई गैस पर सब्सिडी देने जा रही है।

 

केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर से रसाई गैस की सबसिडी देने जा रही है। फिर चाहे आपके पास इंडियन गैस हो, HP गैस या फिर भारत गैस हो। सभी पर सबसिडी शुरू होने वाली है। इसके लिए केंद्र सरकार पूरी तैयारियां कर ली है।

Images324 खुशखबरी : रसाई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, जानिए कितने रूपए आएगी सब्सिडी खाते में अब
खुशखबरी : रसाई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, जानिए कितने रूपए मिलेगी सब्सिडी

ठंडी पड़ी PM उज्ज्वला योजना 

रसोई में गैस का प्रयोग करने वालो ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जैसा कि आपको पता है कि पहले भी सबसिडी मिल रही थी लेकिन कई ग्राहकों के खातों में सबसिडी नहीं मिलने की शिकायते लगातार आ रही थी। अब फिर से सब्सिडी शुरू होने के बाद ये शिकायते नहीं आएगी। सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलने के कारण ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के चले भी ठन्डे पड़ने लगे थे।

हर राज्य में अलग-अलग सब्सिडी राशि

LPG ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 79.26 रूपए दिया जा रहा है। यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग सब्सिडी मिल रही है। कई ग्राहकों को 79.26 रूपए सब्सिडी मिल रही है तो कई को 158.52 रूपए या फिर 237.78 रूपए सब्सिडी मिल रही है।

703747 Lpg Cash 2611 खुशखबरी : रसाई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, जानिए कितने रूपए आएगी सब्सिडी खाते में अब
खुशखबरी : रसाई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, जानिए कितने रूपए मिलेगी सब्सिडी

घर बैठे भी चेक करे

आपके बैंक खाते में सब्सिडी आ रही है या नहीं, यदि आई है तो कितनी आई है। इसे आप बहुत ही आसान प्रोसेस द्वारा चेक कर सकते है। आप अपने घर बैठे सब्सिडी राशि चेक कर सकते है।

Cylinder Gas खुशखबरी : रसाई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, जानिए कितने रूपए आएगी सब्सिडी खाते में अब

ऐसे चेक करे सब्सिडी

  1. सबसे पहले www.mylpg.in ओपन करे
  2. ओपन करने के बाद आपको दाई ओर गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर फोटो नज़र आएगी।
  3. आपका कोनसा गैस कनेक्शन उस पर क्लिक करे
  4. क्लिक करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा जो आपके गैस प्रोवाइडर का होगा।
  5. दाई ओर साइन इन और नई यूजर ओपन टेप करे
  6. अगर आपके पास पहले से ID है तो साइन करे। अगर ID नहीं है तो new user पर लॉगिन करे
  7. अब सामने एक नया विंडो ओपन होगा उसमे दाई तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करे
  8. यह पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी, कितनी सब्सिडी आई, कब आई आदि

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर