क्या कभी खाया है काला चावल ?
आपने कई तरह के चावल खाए होंगे. वैसे भारत चावल की किस्म बासमती का सबसे बड़ा उत्पादक है. लेकिन क्या आपने कभी काला चावल खाया है. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि अब देशभर में यूपी के काला नमक चावल की ‘सुगंध’ फैलेगी. दरसल यूपी के इस खास किस्म के चावल की पहली खेप ऑनलाइन बिक्री के लिए रवाना हो चुकी है.
पहली खेप ऑनलाइन बिक्री के लिए रवाना हो चुकी है
आपने कई तरह के चावल खाए होंगे. वैसे भारत चावल की किस्म बासमती का सबसे बड़ा उत्पादक है. लेकिन क्या आपने कभी काला चावल खाया है. अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि अब देशभर में यूपी के काला नमक चावल की ‘सुगंध’ फैलेगी. दरसल यूपी के इस खास किस्म के चावल की पहली खेप ऑनलाइन बिक्री के लिए रवाना हो चुकी है.
यहाँ खरीद सकते है चावल
उत्तर प्रदेश के मशहूर ‘काला नामक’ चावल की सुगंध अब देशभर में फैलेगी. इस चावल की अब Flipkart के माध्यम से देशभर में बिक्री हो सकेगी. Flipkart पर बिक्री बिक्री के लिए सिद्धार्थनगर से 250 KG की पहली खेप रवाना की गई है. गौरतलब है कि यह चावल काफी उम्दा किस्म का होता है और इसके पकने के बाद इसमें काफी सुगंध आती है. किसी घर में पकाए जाने पर इसकी महक पूरे मुहल्ले में फैल जाती है. इसका स्वाद भी काफी बेजोड़ होता है.