परिवार सहित कोविड का टीका लगवाने पर प्रॉपर्टी टैक्स पर 5 प्रतिशत छूट
नॉर्थ एमसीडी टैक्स ब्रांच अफसरों के अनुसार परिवार सहित कोविड का टीका लगवाने वाले जो लोग प्रॉपर्टी टैक्स पर 5 प्रतिशत छूट पाने के लिए एमसीडी दफ्तरों के खुलने का इंतजार कर रहे हैं, अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन टैक्स जमा कर छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन टैक्स जमा कराते समय जहां डॉक्युमेंट अपलोड करने का ऑप्शन है, उसी में कोविड वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा।
वैक्सिन सर्टिफिकेट दिखाना होगा
परिवार सहित कोविड का टीका लगवाया हो। ऐसे लोगों को टैक्स जमा कराते समय वैक्सिन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। पिछले महीने जैसे ही इस छूट की घोषणा की गई, दिल्ली में लॉकडाउन लग गया। इसके बाद एमसीडी वैक्सिनेशन लगवाने वालों के लिए ऑनलाइन टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया में कोई विकल्प तैयार नहीं कर पाई।