एक तरफ जहां कोरोना से दिल्ली नोएडा समेत सभी शहर गम्भीर हालत में है। वहीं कोरोना से पीडि़त पेरेंट्स के बच्चों की देखभाल की समस्या भी सामने आ रही है। इसी को लेकर नोएडा गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन के सहयोग से एक नया प्लेटफार्म शुरू किया है। इस प्लेटफार्म के ज़रिये जिस बच्चे के लिए वह क्विड के कारण अस्पताल में भर्ती हैं उनकी देखभाल की जाएगी।

प्लेटफार्म की मदद से रखा जाएगा बच्चों का खयाल

इस प्लेटफार्म पर बात करते हुए नोएडा डीसीपी महिला वृंदा शुक्ला द्वारा कहा गया कि कोविड के साथ-साथ बच्चों से जुड़ी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। कुछ अभिभावक कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और बच्चों की देखभाल के लिए कोई नहीं है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड लाइन के सहयोग से नया प्लेटफार्म शुरू किया है।

E0Nniljviae7Y5K E1619777392972 कोरोना से पीडित अभिभावकों के बच्चों का रखा जाएगा ख्याल, नोएडा पुलिस द्वारा बनाया गया एक नया प्लेटफार्म

हेल्पलाइन नंबर जारी

वहीं पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इसके तहत ऐसे बच्चे जिन्हें सहयोग और मदद की ज़रूरत है, उनको गौतमबुद्ध नगर पुलिस सहयोग करेगी। इस तरह की कोई भी सूचना देने के लिए आप हमारे हेल्पलाइन नंबर 9870395200 पर संपर्क करके सूचना दे सकते हैं।