कोरोनावायरस संक्रमण एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर में अपने पांव पसारने लगा है और इसी क्रम में कई जगह नए वेरिएंट भी मिलने लग गए हैं जो लोगों के लिए चिंता का सबब बन गए हैं. दिल्ली एनसीआर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों के ऊपर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने नया फैसला लिया है.
नोएडा गाजियाबाद में बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और लोगों की ट्रेसिंग के आदेश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही पूरे इलाके में सर्विलांस और वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी बड़े पैमाने पर शुरू किया जाएगा इसके लिए चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी ने सारे डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इस बारे में इंस्ट्रक्शन दिया है.
दिल्ली में भी लगातार कोरोनावायरस के आंकड़े फिर से 400 से ऊपर जा रहे हैं और वहीं पर रिकवर होने के दर में भी बदलाव दिख रहे हैं, लोगों को ज़्यादा सतर्क रहने के लिए कहे गए हैं.
प्रधानमंत्री ने भी कोरोनावायरस के मामलों को बढ़ते हुए देख आज सारे मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाया है.