गांव की तरफ बढ़ा कोरोना
देशभर के बड़े शहरों में जहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अब चिंताजनक बात यह है कि देश के हर राज्य के जिलों में कोरोना के मामले 40 फीसदी से ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश के केन्द्र शासित व राज्यों को मिलाकर सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिव रेट बढ़ता हुआ दिख रहा है।
सबसे ज्यादा दिखा पॉजीटिव रेट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 1 मई से 7 मई के दौरान देश के 15 जिलों में पॉजिटिव रेट 50 फ़ीसदी से ज़्यादा रहा जिनमें हरियाणा के 4 जिलों और अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान के 22 जिले शामिल हैं। इसके अलावा अब उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन आकड़ो में से ज़्यादातर जिले ग्रामीण है।
गांवों में कम हो रही टैस्टिंग
एक तरफ जहां गांव की तरफ कोरोना का रुख हो चुका है वहीं गांवों में अभी कोरोना टेस्टिंग कम हो रही है। बीते 7 दिनों की अगर बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 91.5 फ़ीसदी कोरोना के मामले देखने को मिले जो मामले चांगलंग जिले के है। इसके बाद पाण्डुचेरी में यनम राजस्थान में बीकानेर और अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली और राजस्थान में पाली हैं