ओला कैब चालक ने सब्जी मंडी के सामने दो बुजुर्गों को मारी टक्कर
दरियागंज में बृहस्पतिवार को एक ओला कैब चालक सब्जी मंडी के सामने दो बुजुर्गों को टक्कर मारकर घसीटते हुए 30 मीटर दूर तक ले गया। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत बेहद नाजुक है। मृतक की शिनाख्त कल्लू (62) के रूप में हुई है, वहीं हादसे में घायल कांता भाई (68) को पहले एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां से आरएमएल रेफर कर दिया गया।
आरोपी ने बताया
आरोपी ने बताया कि हादसे के समय उसने मोबाइल पर नैविगेशन लगा रखा था, इसी दौरान रास्ता देखने से ध्यान भटक गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
घटना कुछ इस प्रकार हुई
पुलिस के मुताबिक, कल्लू परिवार के साथ सीमापुरी में रहते थे। परिवार में दो बेटे व दो बेटियां हैं। कल्लू दरियागंज सब्जी मंडी के बाहर फुटपाथ पर सब्जियां बेचते थे। जहांगीरपुरी के रहने वाले कांता भाई भी कल्लू के बराबर में सब्जियां बेचते हैं। बृहस्पतिवार तड़के करीब 3.45 बजे दोनों फुटपाथ पर सब्जियां रख रहे थे। इस दौरान दिल्ली गेट की ओर से आई ओला कैब ने कल्लू व कांता को टक्कर मार दी और 30 मीटर दूर तक घसीटता ले गया। हादसे के वक्त कैब में एक महिला समेत तीन सवारियां बैठी हुई थीं।