सेंट्रल गवर्नमेंट ने 25 मार्च को शुरू होने वाली # दिल्ली सरकार की राशन योजना की डोरस्टेप डिलीवरी बंद कर दी। केंद्र ने कहा कि वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राज्यों को राशन प्रदान करते हैं इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाना चाहिए , हलाकि आप ने मोदी सर्कार पर निशाना साधते हुए कहा – ” केंद्र ने रोक दी राशन योजना की डोरस्टेप डिलीवरी!केजरीवाल सरकार की मुख्तार घर घर राशन योजना 25 मार्च ’21 को शुरू होने वाली थी।मोदी सरकार राशन माफिया को खत्म करने के खिलाफ क्यों है “
जानकारी के अनुसार केजरीवाल सरकार ने इसके लिए टेंडर तक जारी कर दिए थे। कहा जा रहा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि देशभर में राशन वितरण की योजना केंद्र सरकार के अधीन आती है, ऐसे में दिल्ली सरकार इसमें कोई बदलाव न करे। इसीलिए इस योजना पर रोक लगा दी गई है।
दिल्ली सरकार ने इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना रखा था। केजरीवाल सरकार इस योजना को २५ मार्च से लांच भी करने वाली ही इस योजना के तहत लोगों को उन्हें घर पर ही सूखा राशन मिलता लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी है।