केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली एनसीआर में डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी में काफी सुधार होने की उमीद है। इसी के चलते ये फैसला लिया गया है।
दरअसल पिछले साल 15 अक्तूबर को दिल्ली एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस दौरान आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर डीजल, पेट्रोल और केरोसिन से चलने वाले जनरेटर सेट्स के उपयोग पर प्रतिबंध था। पर अब इस प्रतिबंध को हटा दिया गया हैं.
पर हर साल october से लेकर December के वक्त एयर कालिटी इन्ही सब कारणों से बढ़ जाती है, हालाकि इसके मुख्य कारण पराली जलाने और फेस्टिव सिजन ही होता है.