दिल्ली के MCD के डॉक्टर्स 4 वेतन न मिलने से काफी परेशान है , इस संबंध में मुनिसिपल कॉरपोरेशन डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर RR गौतम ने कहा कि पिछले 4 महीने से बिना वेतन काम कर रहे हैं। वेतन न मिलने की वजह से घर चलाना मुश्किल हो गया है। इसी के चलते उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डॉक्टर हड़ताल पर जा सकते हैं। बिना वेतन के काम कर रहे डॉक्टरों ने 12 मार्च को आपातकालीन गवर्निंग बॉडी की बैठक बुलाई है।
डाक्टरों का कहना है की उनसे गया था , की इस चुनौती भरे समय मई उन्हें दिया जाएगा , पर ऐसा नहीं हुआ , बल्कि ४ महीने से उन्हें वेतन ही नहीं दिया जा रहा है , इससे वह काफी चिंतित है और घर चलना भी काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को देखते हुए 12 मार्च को हिंदूराव अस्पताल में जीबीएम बुलाई गई है।
यदि बैठक में फैसला होता है कि हमें हड़ताल पर जाना चाहिए तो सभी डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी नार्थ MCD के जूनियर डॉक्टर और नर्स करीब 25 दिनों तक हड़ताल पर रहे थे। बाद में सीनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए थे जिन्हें देखते हुए उन्हें वेतन का कुछ हिस्सा जारी कर दिया गया था।