20 हजार रुपये से कम में Voltas और AmazonBasics के शानदार एसी
दरअसल, अच्छी कंपनी के कूलर से मामूली ज्यादा दाम में आपके पास विंडो एसी आ सकता है, जिसे आप अपने घर में लगाकर चैन की नींद सो सकते हैं और इसमें ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं होगी। आज हम आपको 20 हजार रुपये से कम में Voltas और AmazonBasics के शानदार एसी की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देते हैं, जो कि आपके लिए बेहद जरूरी है।
कम पैसे में बेहतरीन ऐसी
अमेजन पर आप Voltas 0.75 Ton 2 Star 102 DYA Window Air Conditioner वाइट कलर ऑप्शन में महज 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ऑटो स्टार्ट, डस्ट फिल्टर और डिह्यूमिडिफायर समेत कई अन्य फीचर्स से लैस यह विंडो एसी 2 स्टार है। 0.75 टन के इस एसी के साथ एक साल की वॉरंटी और 5 साल की कम्प्रेशर वॉरंटी
अमेजन पर बेस्ट प्राइस ऐसी
अमेजन पर आपको AmazonBasics 0.75 Ton 3 Star Window AC वाइट कलर ऑप्शन में 16,999 रुपये में मिल जाएगा। एंटी बैक्टीरियल कोटिंग, डस्ट फिल्टर, पीएम 2.5 फिल्टर और डिह्यूमिडिफायर समेत कई फीचर्स से लैस इस एसी में 4 वर्किंग मोड्स हैं। यह एसी टर्बो मोड में 3 Star BEE रेटिंग और 2.98 स्टार ISEER रेटिंग प्राप्त है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर भी है।