कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर 200 दुकानें बंद
कमला नगर मार्केट में आज 200 दुकानें बंद. कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर SDM ने मंगलवार रात 8 बजे तक बड़े गोल चक्कर से कोल्हापुर रोड को कराया बंद. स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी दिखाई दी . कुछ दुकानदार बोले, पुलिस और प्रशासन करें भीड़ का मैनेजमेंट ।
कमला नगर मार्केट में आज 200 दुकानें बंद. कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने पर SDM ने मंगलवार रात 8 बजे तक बड़े गोल चक्कर से कोल्हापुर रोड को कराया बंद. स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी. बोले, पुलिस और प्रशासन करें भीड़ का मैनेजमेंट.@SandhyaTimes4u @NBTDilli #Corona #COVID19 pic.twitter.com/Tay3FrgWxZ
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) July 20, 2021
भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी ले पुलिस और प्रशासन
व्यापारियों का कहना है कि डीडीएमए द्वारा बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी व्यापारियों और मार्केट एसोसिएशन्स पर डाली जा रही है जबकि इसके लिए पुलिस प्रशासन और एमसीडी जवाबदेह होने चाहिए क्योंकि व्यापारी अपनी दुकान, गोदाम, ऑफिस के अंदर बाहर तक तो कोरोना नियमों का पालन करा सकते हैं लेकिन मेन रोड या सार्वजनिक सडक पर भीड़ को नियंत्रित करने की पावर व्यापारियों के पास नहीं है
इस बीच इतने दुकान हुए बंद
सदर बाजार, चांदनी चौक, कमला नगर, कनोट प्लेस, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस , सरोजनी नगर जैसे बड़े मार्केट एसोसिएशन्स का कहना है कि अवैध रेहड़ी पटरी और हॉकर्स के कारण भी बाजारों में भीड़ बढ रही है जिनको नियंत्रित करने की जिम्मेदारी और पावर मार्केट एसोसिएशन्स के हाथ में नहीं है ।