एक अगस्त से आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स को एक अगस्त से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए इसे 14 14 अप्रैल 2021 से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन एक अगस्त से एक बार फिर से यहां घूमने जाया जा सकेगा. शनिवार और रविवार को भी राष्ट्रपति भवन की यात्रा की जा सकेगी ।
शनिवार और रविवार को लोग तीन स्लॉट में यहां घूमने आ सकते हैं
शनिवार और रविवार को लोग तीन स्लॉट में यहां घूमने आ सकते हैं. सुबह 10.30-11.30 बजे, दोपहर 12.30-13.30 बजे और दोपहर 14.30-15.30 बजे तक. खास बात यह है कि राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स के अंदर एक बार में अधिकतम 25 लोग ही जा सकते हैं. वही राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन म्यूजियम कॉम्प्लेक्स सोमवार को छोड़कर बाकी सभी दिन खुले रहेंगे. हालांकि किसी भी गजेटेड हॉलीडे वाले दिन यह बंद रहेगा
इन चार स्लॉट में जा सकते है घूमने
सुबह 09.30-11.00 बजे, सुबह 11.30-01.00 बजे, दोपहर 01.30-03.00 बजे और दोपहर 03.30-05.00 बजे तक. इन दिनों परिसर में एक बार में अधिकतम 50 लोग ही अंदर जा सकेंगे ।