जल्द खुलेंगे दिल्ली एनसीआर के स्कूल ।

 

दिल्ली एनसीआर के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल को खोलने का सरकार फैसला ले रही है । इन सभी स्कूल एवम छात्रों के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है । हरियाणा और उत्तरप्रदेश , बिहार के बाद दिल्ली राज्य भी राजधानी के स्कूल को खोलने की परमिशन दे सकती है । खबरों की माने तो एक्सप्रेट डिपार्टमेंट ने स्कूल खोलने को लेकर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी। एक्सपर्ट ने रिपोर्ट में लिखा गया की दिल्ली के सारे स्कूल खोले जाएं ,जिसमे पहले 9वी से 12 वी तक के कक्षाओं को खोले जाएं।

Siksha Mantralay दिल्ली Ncr के सारे स्कूल खुलेंगे, मिट्टिंग ख़त्म, दिल्ली, Up, हरियाणा सब के सब राज़ी

 

एक्सपर्ट डिपार्टमेंट की कुछ शिफरीश।

 

एक ओर जहां एक्सपर्ट कमिटी ने दिल्ली सरकार को सारे स्कूल संस्थान को खोलने की सफरिश की है ,उसके साथ ही साथ un शिफारिशों में कुछ और भी शामिल है । बात करें उनके द्वारा की गई शिफारिश की तो उनमें कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए किए जाने वाले कुछ प्रयास है ।