50% यात्रियों के साथ मेट्रो फिर से चलनी शुरू
दिल्ली मेट्रो आज से शुरू होने पर नोएडा वालों का सफर आसान हो गया है । वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच भी मेट्रो चलने को तैयार है ऐसे में नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो सोमवार से चलेगी, नोएडा में आज से 50% यात्रियों के साथ मेट्रो फिर से चलनी शुरू हुईं। मेट्रो चलने पर एक यात्री ने बताया, “मेट्रो के शुरू होने से ड्यूटी करने वाले लोगों को सबसे ज़्यादा राहत मिलेगी क्योंकि टैक्सी में 300 रु. लगते हैं और मेट्रो में सिर्फ 40 रु.।”
उत्तर प्रदेश: नोएडा में आज से 50% यात्रियों के साथ मेट्रो फिर से चलनी शुरू हुईं। (तस्वीरें सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन से)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2021
एक यात्री ने बताया, "मेट्रो के शुरू होने से ड्यूटी करने वाले लोगों को सबसे ज़्यादा राहत मिलेगी क्योंकि टैक्सी में 300 रु. लगते हैं और मेट्रो में सिर्फ 40 रु.।" pic.twitter.com/5Vk1lFP6B4
लोगों को बसों से करना पर रहा था सफर
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के हिसाब से मेट्रो चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली मेट्रो नोएडा में ब्लू लाइन पर सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक सिटी और मजेंटा लाइन पर सेक्टर-38ए बॉटनिकल गार्डन स्टेशन तक आती है। ऐसे में सोमवार से नोएडा-दिल्ली के बीच आने-जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। अभी तक लोगों को बस पकड़कर दिक्कतों के साथ सफर करना पड़ रहा था।