इस नंबर पर करे कॉल
अभिनेता सोनू सूद ने एक मुहीम शुरूं की है जिससे मरीजों को अब उनके घर पर ही ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराया जायेगा। ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पाने के लिए 022-61403615 पर कॉल करना होगा कॉल बिजी आने पर कृपया प्रतीक्षा करे। इसमें सबसे खास बात है की पीड़ित मरीजों को कोई पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे।
मेरा देश
— Sood Charity Foundation (@SoodFoundation) May 15, 2021
मेरा अभिमान 🇮🇳 @SonuSood pic.twitter.com/ZwaAKhYntT
सोनू सूद ने अपने टवीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है , जिसमे वह कह रहे है की मैंने बड़ी संख्या में आपके सेहर में पहुंचने का बंदोबस्त किया है। दिल्ली में सबसे ज्यादा केस हम लोगों के पास आये और सबसे जयादा लोग हमने दिल्ली में लोनों ने मुझे एप्रोच किया है , इसीलिए आपके सेहर में हम एक नंबर उपलब्ध कर रहे है , जिसपर कॉल करने पर हमारी कंपनी से कोई न कोई आपके घर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पहुंचा देगा , यह सेवा फ्री होगी।