उत्तर प्रदेश में चली “रोजगार गारंटी पदयात्रा”
दिल्ली की सत्तासीन आम आदमी पार्टी के क कार्यकर्ता UP के युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रयागराज से लखनऊ तक के लिए रोजगार गारंटी पदयात्रा निकाल रहे है , यह पदयात्रा वंशराज दुबे की अगुआई में रायबरेली की तरफ बढ़ रही है। कार्यकर्ताओं का का है की यह यात्रा पद पाने के लिए नहीं है बल्कि पद पर बैठे नकारा कुम्भकर्णों को जगाने के लिए है जो ज़िम्मेदारियों से मुँह मोड़ कर सो रहे हैं।
UP के युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रयागराज से लखनऊ तक के लिए निकली #रोजगार_गारंटी_पदयात्रा वंशराज दुबे की अगुआई में रायबरेली की तरफ बढ़ रही है।
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) July 6, 2021
यह यात्रा पद पाने के लिए नहीं बल्कि पद पर बैठे नकारा कुम्भकर्णों को जगाने के लिए है जो ज़िम्मेदारियों से मुँह मोड़ कर सो रहे हैं। pic.twitter.com/MQtxnNRAqN