कोरोना का कहर अब मेट्रो पर
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए , दिल्ली सरकार ने इस बार लॉकडाउन के साथ अब मेट्रो की सेवाओं को भी बंद कर दिया है ऐसे में दिल्ली मेट्रो ने कहा है , दिल्ली सरकार के नए दिशानीरदेश और दिल्ली में कर्फ्यू लगाने के कारन अब दिल्ली मेट्रो आज यानी 10 मई से 17 मई के सुबह 5:00 am तक प्रभावित रहेगी , इससे सिर्फ जरूरी या अति आवश्यक कार्य करने पर ही लोग इसकी सुविधा ले पाएंगे।
Hi. Due to revised guidelines issued by Govt. of NCT of Delhi, on the extension of Curfew in Delhi for the containment of Covid-19, the Delhi Metro services on all its Lines shall remain suspended for passenger/essential services from 10/05/2021 till 5:00 AM of 17/05/2021.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) May 9, 2021
जरूरी पड़ने पर यहां करे कॉल
डीडीएमए के आदेश के अनुसार आपको वैध आई-कार्ड ले जाना आवश्यक है। आगे की सहायता के लिए, यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है इस नंबर 01123469900 पर कॉल करें – आपकी सहायता के लिए 24 * 7 काम करने वाला एक समर्पित हेल्पलाइन जारी किया गया है।