आज से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही है मेट्रो

आज से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही है मेट्रो लेकिन ऐसे नजारे लगातार देखने को मिलेंगे क्योंकि सिर्फ सभी सीटों पर बैठने की इजाजत है, खड़े होकर सफर करने की नहीं। मामूली राहत मिलने के ही आसार हैं।

E7Mw9Vfvoaiokms आज से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही है मेट्रो , सिर्फ सभी सीटों पर बैठने की इजाजत, खड़े होकर सफर करने पर मनाही

अब भी मेट्रो और बसों में सिर्फ बैठकर यात्रा करने की अनुमति

दिल्ली मेट्रो और बसों में आज से यात्रियों को सभी सीटों पर बैठकर यात्रा करने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली में कोरोना के सुधरते हालात को देखते हुए दिल्ली को सोमवार से अधिक छूट देने का फैसला लिया गया है। हालांकि अब भी मेट्रो और बसों में सिर्फ बैठकर यात्रा करने की अनुमति है।

सुबह से ही यात्रियों की लंबी कतारें दिखी

इसी आदेश के चलते आज दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। लोगों को उम्मीद थी कि अब ज्यादा यात्री बैठेंगे तो उनका नंबर जल्दी आएगा लेकिन भीड़ बढ़ने से सुबह से ही स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी कतारें लगी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *