दिल्ली सरकार के स्कूलों में विशेष PTM शुरू
आज से दिल्ली सरकार के स्कूलों में विशेष PTM शुरू. 31 जुलाई तक होगी मीटिंग. सोशल डिस्टेंस का पालन हो, लिहाजा अभिभावकों को शेड्यूल भेजा जाएगा . इसपर उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोधिया बोले, स्कूल बंद हैं, फिर भी सभी बच्चों की पढ़ाई जारी रहे, हर बच्चे को मिले भावनात्मक सपोर्ट.
आज से दिल्ली सरकार के स्कूलों में विशेष PTM शुरू. 31 जुलाई तक होगी मीटिंग. सोशल डिस्टेंस का पालन हो, लिहाजा अभिभावकों को भेजा शेड्यूल.
— सूरज सिंह/Suraj Singh 🇮🇳 (@SurajSolanki) July 19, 2021
उपमुख्यमंत्री @MSisodia बोले, स्कूल बंद हैं, फिर भी सभी बच्चों की पढ़ाई जारी रहे, हर बच्चे को मिले भावनात्मक सपोर्ट. @SandhyaTimes4u @NBTDilli pic.twitter.com/CjawBaHUwf
छात्रों की प्रगति पर होगी चर्चा
दिल्ली के सरकारी स्कूल 19 से 31 जुलाई तक सभी कक्षाओं के लिए शारीरिक अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) आयोजित करेंगे, जिसमें छात्रों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी. सिसोदिया, जो दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं, ने कहा कि कक्षा 6 के छात्रों के लिए विशेष पीटीएम आयोजित किए जाएंगे, जो इस साल सरकारी स्कूलों में नगरपालिका के स्कूलों से शामिल हुए हैं.
दिल्ली में पिछले साल मार्च से स्कूल बंद हैं इससे छात्रों पर पर रहा असर
“दिल्ली में पिछले साल मार्च से स्कूल बंद हैं. उन्हें इस साल की शुरुआत में वरिष्ठ कक्षाओं के लिए कुछ समय के लिए खोला गया था, लेकिन कोविड की स्थिति के कारण फिर से बंद करना पड़ा और अभी जल्द ही स्कूलों को फिर से खोलने की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, सत्र के कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं.”