दिल्ली के इंदिरापुरम में भीषण आग लगने की खबर आयी है , आग इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल मै लगी है , हलाकि दमकल की कई गाड़ियों इस आग को बुझाने के लिए रवाना हो चुकी है।
फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आ पा रही है कि आग लगने के समय अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं। वहीं, आग बुझाने में कई टीमें लगी हुई हैं। मॉल के आसपास के कई लोग आग का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
जानकारी के हिसाब से अनुसार जयपुरिया मॉल में बने बैंक्वेट हॉल में आग लगी है। जिसकी सुचना मिलते ही दमकल विभाग आग बुझाने पहुँच चुकी है।
#Ghaziabad: इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां रवाना।
— NBT Dilli (@NBTDilli) April 13, 2021
pic.twitter.com/R53TyfRcVO