प्लाज़्मा व ऑक्सीजन टैक्सी की शुरुवात
IAS अधिकारी-सह-अभिनेता अभिषेक सिंह ने प्लाज्मा दान के साथ-साथ ऑक्सीजन टैक्सी सेवाओं की भी शुरुवात की है , यही नहीं इसके लिए एक वेबसाइट और ऐप लॉन्च किया है , जिसमे अब कोई भी व्यक्ति को अगर प्लाज़्मा की जरूरत पड़ेगी तोह वह सीधे इस अप्प सकता है साथ ही , उन्होंने एक वन भी तैयार की है की जिससे एमर्जेन्सी मैन इस वन का प्रयोग किया जा सके। इस वन में ऑक्सीजन सिलिंडर मौजूद है जिससे एमरजेंसी पड़ने पर मरीज को ऑक्सीजन टैक्सी में भी दी जा सके।
Delhi: IAS officer-cum-actor Abhishek Singh has launched a website and app for plasma donation as well as oxygen taxi services amid #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/kYk9Te20eP
— ANI (@ANI) May 14, 2021
जरूरत मंद यहाँ करे संपर्क
इस ऐप से जुड़ने के लिए इस वेबसाइट पर पर जाए और अपना अकाउंट बनाये – unitedbyblood.com , अतः आपको यह ऑक्सीजन टैक्सी मुफ्त में सिलिंडर देगी इसके साथ साथ अगर आप इसकी सुविधा घर बैठे बैठे चाहते है तो यह सुविधा भी इसमें मौजूद है।