यमुना प्राधिकरण ने लोगों को जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का एक और मौका दिया है। इसके लिए प्राधिकरण ने शुक्रवार को आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी। 1079 भूखंडों की इस योजना में अगले महीने की 24 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं। योजना का ड्रॉ 5 नवंबर को निकाला जाएगा। 

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि आवासीय भूखंड योजना लॉन्च कर दी गई है। 24 अगस्त से इसमें आवेदन किया जा सकेगा। ये आवासीय भूखंड सेक्टर-17, 18, 20 एवं सेक्टर-22 डी में हैं। 

सेक्टर-22 डी में 120 और 162 मीटर के भूखंड हैं। यह सभी योजनाएं रेरा में भी पंजीकृत हैं। इस आवासीय योजना में 120 वर्गमीटर के 391 भूखंड, 162 वर्गमीटर के 281 और 200  वर्गमीटर के 41, 300 वर्गमीटर के 238, 500 वर्ग मीटर के 47 तथा 1000 वर्गमीटर के 81 भूखंड हैं। योजना में 24 अगस्त से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर रखी गई है। योजना का ड्रॉ 5 नवंबर को निकाला जाएगा। योजना की लॉन्चिंग पर एसीईओ रविंद्र सिंह, विशेष ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम वित्त एपी सिंह, जीएम नियोजन मीना भार्गव, जीएम परियोजना केके सिंह, ओएसडी नवनीत गोयल, नंदकिशोर संद्रियाल आदि उपस्थित रहे।

ग्रेनो में फ्लैट लेने का मौका

ग्रेटर नोएडा प्राधिकर 15 अगस्त को अपनी फ्लैट की योजना शुरू कर चुका है। योजना में पांच सेक्टरों में 1480 फ्लैट हैं। प्राधिकरण ने ई-ब्रॉशर की कीमत 1180 रुपये तय की है। इस योजना में 9.15 लाख रुपये से लेकर 83.66 लाख रुपये की कीमत के फ्लैट हैं। इनमें 10 तारीख से हर माह की अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। हर माह पांच तारीख को आवंटन होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर  जाकर  बिल्टअप हाउसिंग स्कीम लिंक के जरिये इसमें आवेदन कर सकते हैं। 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *