कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर अगले आदेश तक जनपथ बाजार बंद
दिल्ली में एक तरफ तीसरी लेयर की वजह से प्रशासन सख्ती बारात रही है वही दूसरी और लोग कोरोना नियम का उल्लंघन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे , अब दिल्ली के सादर बाजार के बाद कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर अगले आदेश तक जनपथ बाजार बंद कर दिया गया , तो एक बार फिर बड़े पैमाने पर कोरोना उल्लंघन का मामला मिला है. जिसकी वजह से प्रशासन ने दिल्ली का जनपथ बाजार बंद करने का फैसला लिया ।
#Delhi: Janpath market closed till further orders for violations of Covid protocol.
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 12, 2021