ऑनलाइन पेमेंट
IRCTC की वेबसाइट पर जाकर इm लिस्ट को माई प्रोफाइल पर जाकर भी सेव कर सकते हैं। उसके बाद आप बेहद आसानी से अपनी टिकट बुक कर पाएंगे। जब भी टिकट बुक करना हो बस Add Passenger पर क्लिक कर जिसे एड करना हो कर लें।अच्छा होगा कि आप IRCTC के वॉलेट में पैसा जमा रखें। इससे आसानी से आप टिकट का पेमेंट कर पाएंगे और आपको कार्ड डिटेल डालने की जरुरत नहीं होगी। इससे आपका समय बचेगा और टिकट जल्दी मिलेगी।
पहले से ही कर लें लॉग इन
जब कभी भी आप अपने लिए ट्रेन की टिकट बुक करने जाए तो टिकट लाइव होने से पहले ही IRCTC की साइट पर लॉगइन कर लें। ऐसा करने से टिकट लाइव होते ही आप अपनी टिकट जल्दी बुक कर पाएंगे।
बैंक डिटेल्स रेक रेडी
अगर आप IRCTC वॉलेट में पैसा नहीं डालना चाहते हैं तो टिकट करने से पहले ही अपनी बैंक डिटेल्स अपने पास रखें। OTP के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल फोन को अपने पास रखें जिससे आपका समय बच जाए और आपकी टिकट बुक हो जाए। जब भी टिकट बुक करने जाएं तो उस ट्रेन का चुनाव करें जिसमें ज्यादा कोटे हों।