अब पैरेंट्स जुटे, दे रहे हैं फ़्री में किताबें.
बीते कोरोना काल में ऐसे कई लोग है जो की आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं , जिसके कारन महँगी बुक्स खरीदना इनके लिए मुमकिन नहीं हो पा रहा था। अब ग़ाज़ियाबाद में पैरंट्स असोसिएशन बुक एक्सचेंज का मेला एक ऐसी पहल है जो पेरेंट्स को नई बुक्स और अलग कोर्सेज के बुक्स फ्री में दिलवा रहा है , इस पहल के तहत 2 दिन में 6,500 पैरंट्स बुक एक्सचेंज कर चुके हैं।
शुरू हैं ये मेला.
यह मेला हाल ही में ३ अप्रैल को शुरू किया गया था , शास्त्री नगर, विजय नगर और वैशाली में मेला लगाया गया , मेले में पेरेंट्स अपने बच्चे की पुरानी उपयोग के लायक किताबें मेले में लगे स्टॉल पर दे रहे है और उसी के बदले बच्चों की नई कक्षा की किताबें उन्हें मिल जाएगी। यह एक ऐसी पहल है जिससे पेरेंट्स काफी खुश है और उन्हें अब दूकान पर जाकर महँगी बुक्स खरीदनी भी नहीं पड़ेगी।
पर्यावरण भी बचाना हैं, बच्चों को मदद हो रही हैं.
इस मेले की और भी खासियत है ,मेले में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है । एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि वह मेले में शामिल होकर एक दूसरे की किताबों का खर्चा बचाने में मदद करें।