नेशनल एईएफआई कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

हलाकि देश में ब्लड क्लॉटिंग के केस कम है पर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को नेशनल एईएफआई एडवर्स ईवेंट फॉलोइंग इम्‍यूनाइजेशन कमेटी ने एक रिपोर्ट सौंपी है। उसी में इस बात का खुलासा किया गया है। मांमले भले ही बहुत काम आये है पर सरकारी आंकड़ों के हिस्साब से कोव‍िशील्‍ड में 26 ब्लड क्लॉटिंग के मामले सामने आये है जबकि कोवैक्‍सीन में नहीं म‍िला ब्‍लड क्‍लॉटिंग का मामला सामने आया है।

कोविदशील्ड को लेकर एडवाइजरी जारी

कोवैक्सीन को लेकर AEFI कमेटी को एक भी ब्लड क्लॉटिंग की शिकायत नहीं मिली। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोविशील्ड टीका लेने वालों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उसने कहा कि 20 दिनों तक कोई तकलीफ आने पर टीका केंद्र पर तुरंत जाएं। 10 लाख लोगों को डोज देने पर 0.61 मामले में ऐसा देखने में आया है। हालांकि यह दर ब्रिटेन के मुकाबले काफी कम है। वहां 10 लाख में 4 केस में यह स्थिति देखने को मिली है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *