डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन शुरू
बाबा रामदेव से इस वक्त कई डॉक्टर अपनी तरह से विरोद प्रदर्शन कर रहे है , रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन कई जगह शुरू हो गया है , कोरोना वाॅर्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों ने अलग अंदाज़ मे अपना विरोध जताया ।एलौपेथ को लेकर योगगुरु रामदेव द्वारा बीते दिनों दिए गए बयानों से खफा देशभर के डॉक्टर लगातार उनपर एक्शन की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज रेसिडेंट डॉक्टर्स के फेडरेशन आज ब्लैक डे मना रहे हैं.
बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन शुरू, कोरोना वाॅर्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों ने इस प्रकार जताया अपना विरोध। Reports @RahulAnandNBT pic.twitter.com/qgRnAvlXya
— NBT Dilli (@NBTDilli) June 1, 2021
देश के कई राज्य में विरोध
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और FEMA समेत कई संगठनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इनमें उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजीडेंट डॉक्टर्स भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।