कम हुआ देश में कोरोना ग्राफ

स्वास्थ मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78% हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,20,529 नए #COVID19 मामले, 1,97,894 डिस्चार्ज और 3,380 मौतें हुई हैं।

कुल मामले: 2,86,94,879
कुल डिस्चार्ज: 2,67,95,549
मरने वालों की संख्या: 3,44,082
सक्रिय मामले: 15,55,248

कुल टीकाकरण: 22,78,60,317