एक हफ्ते के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन
राजधानी में कोरोना के मामलों में तो कोई खास कमी नहीं आई, उल्टे ऑक्सिजन क्राइसिस के चलते कोरोना से होने वाली मौतों की तादाद में भारी इजाफा हो गया इस कारन दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। #COVID19 pic.twitter.com/oi9AYxoo3a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2021
लॉकडाउन के अहम कारन
>सकारात्मकता दर अभी भी 30 प्रतिशत से अधिक है।
>अस्पतालों के लिए हाथ-पांव मारते मरीज।
>आक्सीजन के लिए पांव मारते अस्पताल।
>मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना का स्तर
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 375 और मरीजों की मौत हो गई जबकि कोविड-19 के 27,047 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में केस पॉजिटिविटी रेट 32.69 प्रतिशत रही। शुक्रवार को लगातार नौवां दिन था जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से 300 से अधिक मौतें हुईं।