महत्वपूर्ण जानकारी:  जो लोग भी उत्तर प्रदेश या गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश लेना चाहते हैं उनके लिए  यह जानना जरूरी है कि यह बॉर्डर अभी भी बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इन रूट के बजाय उन्हें दूसरे रूट लेने होंगे.

कई बॉर्डर जो उत्तर प्रदेश और हरियाणा से दिल्ली में लगते हैं उन्हें किसान आंदोलन के मद्देनजर बंद रखा गया है.  अगर उत्तर प्रदेश या गाजीपुर से आ रहे हैं तो नीचे दिए गए पासिंग रूट का ही प्रयोग करें.

  1. Anand Vihar,
  2. DND,
  3. Loni DND
  4. Apsara borders
  5. Chilla border

 

दिल्ली और हरियाणा के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट Singhu, Tikri, Auchandi, Piau Manyari, Saboli, Mangesh  भी अभी बंद रहेंगे इन से आवाजाही संभव नहीं होगा.

 

दिल्ली आने के लिए लोगों को सलाह दिया गया है कि वह दिल्ली गुड़गांव और दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर का प्रयोग करें और अभी दिल्ली के गाजीपुर टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन  के मध्य नजर आवाजाही रोकी गई है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *