दिल्ली सरकार द्वारा सभी वयस्कों पर कोरोना वैक्सीन दिए जाने की बात कही गई है। इस फैसले से दिल्ली में 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी नागरिकों को फ्री में करुणा वैक्सीन लगवाई जाएगी। देशभर में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जारी जंग में वैक्सीनेशन कई तीसरा चरण 1 मई से शुरू होने जा रहा है। इस चरण में सभी नागरिकों को केन्द्र सरकार की ओर से टीकों की आपूर्ति नहीं की जाएगी बल्कि रूपये देकर केन्द्र द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं दिल्ली सरकार अपने नागरिकों को कोरोना वैक्सीन के फ्री इंजेक्शन लगा रही है।

Images 2021 04 26T153602.476 दिल्ली के नागरिक फ्री वैक्सीनेशन प्रक्रिया से जुड़ने के लिए ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इससे फ्री वैक्सीनेशन प्रक्रिया में जुड़ने के लिए सबसे पहले cowin.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा। ऐसा करने पर फ़ोन नम्बर पर 1 टाइम पासवर्ड आएगा। इसे वेबसाइट पर लिखे ओटीपी बॉक्स में लिखकर आपको वेरिफाई कर सकते हैं। इसके बाद व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए समस्त जानकारियों को साझा करेगा। इस जानकारी के तहत आधार कार्ड व पहली बीमारी से सम्बन्धित जानकारी भी विस्तार पूर्वक देनी होगी। इस समस्त जानकारी देने के बाद आप रजिस्टर कर सकते हैं रजिस्टर करने के बाद आपको वैक्सिनेशन सेंटर के कई विकल्प उपलब्ध होंगे जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं। केन्द्र सरकार जहां को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाने पर 400₹ ले रही है। वहीं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फिलहाल एग्जामिनेशन ने प्रक्रिया फ्री रहेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *