आज से गुरुग्राम जिला उपायुक्त ने जमीन के रेट बढ़ाने के आदेश दिए हैं। रियल एस्टेट कारोबारी तथा अन्य संगठनों ने इन रेटों को कम करने के लिए गुरुग्राम जिला उपायुक्त से अनुरोध किया था, जिसे प्रशासन द्वारा खारिज कर दिया गया। डॉ. यश गर्ग जिला उपायुक्त ने आदेश में कहा है कि आठ अप्रैल से जिले में नए कलेक्टर रेट लागू होंगे। सभी तहसीलदार को उन्होंने इस बारे में आदेश दिए हैं।

Images 1 2 गुरुग्राम में आज से महंगे हुए जमीन, 6500 रुपये वर्ग फीट में होगा फ्लोर का रजिस्ट्री, नाखुश हुए रियल एस्टेट कारोबारी

आदेश के अनुसार ऑनलाइन नए सर्किल रेट को फीड किया जायेगा जिससे कि बिल्डिंग, भूमि की बढ़ी हुई दरों पर रजिस्ट्री में किसी भी तरह की दिक्कत न हो। फ्लोर की जो रजिस्ट्री 5500 रुपये वर्ग फीट दर से हुआ करती नए रेट के अनुसार अब बढ़ाकर 6500 रुपये वर्ग फीट दर कर दिया गया है। एक हजार रुपये वर्ग फीट की रजिस्ट्री  में बढ़ोतरी हुई है।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.