मजदूर के लौटाए 1 लाख रुपए

दिल्ली के शिवाजी ब्रिज र स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक 53 वर्षीय मजदूर रूपीस 1 लाख से भर थेला भूल गया था , वह तैनात कांस्टेबल नरेंद्र कुमार ने लौटा दिया उन्हे यह पैसे ईमानदारी से लौटा दिए ।

कांस्टेबल को प्रसिस्त पत्र और 20000 देकर सम्मानित किया

नरेंद्र बताते है की उन्हे उस बाग में 1 लाख कैश , कुछ रोटियाँ पानी की बोतल , चेक बुक , पासबूक , आधार और राशन कार्ड मिल था , सोशल मीडिया पर लोग इस पुलिस वाले की जमकर तारीफ कर रहे है , दिल्ली पुलिस कॉमिसनर बालाजी श्रीवास्तव ने कांस्टेबल को प्रसिस्त पत्र और 20000 देकर सम्मानित किया ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *