दीपावली व छठ पूजा में घर जाने वाले यात्री कम किराया में वातानुकूलित कोच में सफर करेंगे। उत्तर रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच इकोनामी एसी क्लास कोच वाली त्योहार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसका नाम गतिशक्ति विशेष सुपरफास्ट (Gati Skhati Special Superfast Trains) रखा गया है। पहली बार किसी ट्रेन में सभी कोच इकोनामी एसी क्लास के लगाए गए हैं।

यह है ट्रेन की टाइमिंग

01684/01683 नंबर की विशेष ट्रेन 29 व 31 अक्टूबर, दो, पांच और सात नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन अपराह्न पौने चार बजे पटना पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह 30 अक्टूबर, एक, तीन छह और आठ नवंबर को पटना से शाम पौने छह बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

 

1 ANAND VIHAR TERMINAL
ANVT
1 SRC
23:10
0
2 KANPUR CENTRAL
CNB
2 05:55
06:00
5 425
3 PRAYAGRAJ JUNCTION
PRYJ
2 09:05
09:10
5 620
4 VARANASI JN
BSB
2 11:55
12:05
10 744
5 PT.DEEN DAYAL UPADHYAYA JN.
DDU
2 12:55
13:05
10 762
6 DANAPUR
DNR
2 15:15
15:20
5 960
7 PATNA JN
PNBE
2 15:45
DSTN
970

 

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

मार्ग में इसका ठहराव कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन और दानापुर स्‍टेशनों पर होगा। इकोनामी एसी क्लास का किराया थर्ड एसी से लगभग आठ फीसद कम होता है। किराया कम होने के साथ ही इस कोच में ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। थर्ड एसी कोच में 72 यात्री सफर करते हैं। वहीं, इकोनामी एसी क्लास 83 यात्री सफर करते हैं। इस तरह से गतिशक्ति विशेष सुपरफास्ट में ज्यादा यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगा।

बुकिंग शुरू, इस तरह करेंगे पहचान

इस ट्रेन में सफर करने के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। आरक्षण के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम की वेबसाइट व मोबाइल एप पर और आरक्षण चार्ट पर इकोनामी एसी क्लास को 3 ई कोड से इंगित किया जाता है। कोच के बाहरी हिस्से पर इसकी पहचान के लिए एम लिखा जाता है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *