जानिए कैसा रहेगा इस सप्ताह में दिल्ली का मौसम

wheather update of delhi

wheather update of delhi: भारत की राजधानी दिल्ली में तो कड़ाके वाली ठंड के लिए जानी जाती है लेकिन आधा दिसंबर बीतने के बाद भी अभी तक दिल्ली में कोई खास ठंड नहीं गिरी है लेकिन मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कल यानी 13 दिसंबर से तापमान में लगातार गिरावट आंकी जाएगी । ऐसे में आप ठंड से पहले ही सावधान होते हुए नियमित तौर से अपनी सेहत और पहनावे का ध्यान रखें । जहां पहले के मुकाबले दिल्ली में पिछले हफ्ते लगातार तापमान में 4 से 5 डिग्री की लगातार बढ़ोतरी हो रही थी जिससे ठंड का असर दिल्ली में काफी कम था। लेकिन अब हिमालय और कश्मीर में हो रही बर्फबारी का सीधा असर दिल्ली के क्षेत्र पर नजर आएगा। आइए जानते हैं इस हफ्ते में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम और क्या गिरेगी अधिक ठंड ?

हवाओं में एक बार फिर से होगी तेजी

दरअसल पिछले हफ्ते में लगातार दर्द और बर्फ वाली हवाए धीरे हो चुकी थी जिसके चलते दिल्ली में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अब दोबारा से हिमालय और कश्मीर की तरफ से हवाएं सक्रिय होगी जिसका सीधा प्रभाव दिल्ली में पड़ेगा। जहां हर बार दिसंबर के महीने में पूरी दिल्ली कड़ाके की ठंड से जूझ उठती थी वही इस बार हवाओं में नमी व मौसम में बदलाव के कारण अभी तक ऐसी कोई खास ठंड नहीं देखी गई है ।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से होगा इस हफ्ते में ठंड का असर

मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते जानकारी साझा करते हुए हिमालय और पर्वतीय इलाकों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की पुष्टि की थी। ऐसे में कई विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली में ठंड का असर भी वेस्टर्न के कारण ही हुआ था। विशेषज्ञों ने बताया कि जब भी पर्वतीय इलाकों में डिस्टर्बेंस सक्रिय रहता है तब मैदानी क्षेत्रों में हवा का असर कम पड़ जाता है। लेकिन अब हिमालय और पर्वतीय क्षेत्रों में हो बदलाव के कारण दिल्ली मे दोबारा ठंड का असर दिखेगा।

Lakhan Singh Panwar

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Cancel reply