नगर निगम ने कस ली है कमर

दिल्ली में बहुत सारे लोग पानी का कनेक्शन लेने में तो बहुत आगे रहते हैं पर उसका बिल भरने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। ऐसी हरकतों पर पाबंदी लगाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है।

सभी गड़बड़ियों की होगी जाँच

बता दें कि अब तक मात्र 75 हजार उपभोक्ताओं से ही पानी बिल की वसूली की जाती है। लेकिन निगम 1 दिसंबर से 3.27 लाख लोगों के घरों पर पानी बिल भेजने की तैयारी कर चुका है। साथ ही एक नई टीम पानी मीटर से जुड़ी गड़बड़ियों की देखरेख भी करेगी।

भुगतान नहीं किया तो काट जाएगा कनेक्शन

मुफ्त में पानी इस्तेमाल करने वालों पर सिकंजा कस पानी की बर्बादी रोका जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर कोई बिल का भुगतान नहीं करता है तो उसके घर पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा।

Leave a comment