दिल्ली के बाद अब मुंबई वालों के लिए खुशखबरी

दिल्ली के बाद अब मुंबई वालों के लिए खुशखबरी हैं। भारतीय रेलवे द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस Vande Bharat Express ट्रेन का नेटवर्क बढ़ाने की लगातार कोशिश की जा रही है. इसी को देखते हुए मुंबई को एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है।

वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से हैं लैस 

Vande Bharat ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, इनमें GPS आधारित सूचना सिस्टम, CCTV कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं मजूद हैं। वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की भी सुविधा है।

PM नरेंद्र मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन

PM नरेंद्र मोदी मुंबई-सोलापुर और मुंबई-शिरडी के बीच 10 फरवरी को वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन कर सकते हैं। चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में इन दोनों ट्रेनों का निर्माण हुआ है। देश में आठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न अंतर्राज्यीय मार्गों पर शुरू की गई हैं।

जानिए route

मुंबई-सोलापुर 

वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई से सोलापुर 6.35 घंटों में 455 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मुंबई से सोलापुर के बीच रास्ते में भोर घाट, पुणे, कर्जत और खंडाला आयेगा

मुंबई-शिरडी

वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई से शिरडी 5.25 घंटों में 340 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। मुंबई से शिरडी के बीच रास्ते में थाल घाट भी आयेगा।

पहले से चल रहे 8 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नाम

नई दिल्ली – वाराणसी,

नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा,

गांधीनगर-मुंबई,

नई दिल्ली-अंब अंदौरा,

चेन्नई-मैसूर,

नागपुर-बिलासपुर,

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी,

सिकंदराबाद – विशाखापट्टनम

वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट की कीमत

वंदे भारत एक्सप्रेस में एसी चेयर कार के लिए टिकट की कीमत 1,320 रुपये हैं और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,415 रुपये है।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.