कानपूर में शराबियों ने पुलिस को पीटा
UP के कानपूर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जहाँ पुलिस और कुछ शराबी वीडियो में नज़र आ रहे है , कनपुर के घाटमपुर इलाके में श्रीनगर गांव का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है , जहाँ शराबियों की गुस्साई भीड़ ने दरोगा इमरान और सिपाहियों को दौरा दौड़कर पीटा , असल मई पुलिस को शराब के ठेके पर सोशल डिटेन्सिंग सीखा रही थी जब यह पुलिस पर भाड़ी पड़ गयी।
प्रधान के बेटे समेत 50 लोग गिरफ्तार
कोरोना काल मई मास्क न पहनने पर कानपूर लोगों का चलन काट देती है लेखिन इन शराबियों के सामने पुलिस की एक नहीं चली , सिपाही शराबियों को ठेके पर समझते रहे लेकिन गांव वाले उन्हें मरते रहे , पुलिस से मारपीट की सुचना पर थाने से मौके पर भरी संख्या मे पुलिस फाॅर्स बुलाई गयी , जिसके बाद स्तिथि को नियंत्रित किया जा सका।
पुलिस ने इस मामले में गांव के प्रधान के बेटे के समेत , 50 अज्ञात लोगों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। और 3 आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है