जहरीली शराब के कारन अब तक 85 लोगों की मौत

यूपी के अलीगढ़ में जहरीली देसी शराब के सेवन से गुरुवार की रात से जारी लोगों की मौत का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा है। वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए अपर मुख्य सचिव निलंबित किया है

मुख्य सचिव समेत 5 लोग निलंबित

आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने आगरा जोन के संयुक्त आयुक्त और अलीगढ़ मंडल के उपायुक्त के अलावा पांच लोगों को निलंबित कर दिया है। वहीं, आबकारी अधिकारी डी शर्मा सहित पांच लोगों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। कार्रवाई की आग अब अलीगढ़ जिले तक सीमित नहीं रह गई है। यह अब आगरा तक पहुंच गई है। यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब से लोगों के मरने का सिलसिला अब भी जारी है। अबतक जहरीली शराब से 85 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 14 लोगों की जान और गई है। इनमें से शहर में मरने वाले लोगों की संख्या सात है।

Leave a comment

Cancel reply