दिल्ली ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार द्वारा 620 कार्यों की लिस्ट तैयार की गई है। इन कार्यों के हो जाने से घंटों जाम की समस्या का निदान किया जाएगा। इन कार्यों के अंतर्गत ट्रेफिक इंजीनियरिंग की दिक्कत दूर करना, एफओबी बनाने के सुझाव, गलत बस स्टैंड, बिना पार्किंग वाले वैंक्वेट हाॅल सहित, बहुत सी कमर्शियल चीजों को चिह्नित कर लिया गया है। इसमें से 281 कार्यों को पूरा भी कर लिया गया है।

इन कार्यों के अंतर्गत दिल्ली की सड़कों पर बने बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मर को भी हटाया जाएगा। जिसमें कि 125 बिजली के खंभे और 25 ट्रांसफॉर्मर दिल्ली की 25 सड़कों पर चिह्नित कर हटाने का कार्य भी शुरू हो गया है। इन कार्यों का निर्णय दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के द्वारा कराए गए एक सर्वे के बाद शुरू हुआ। इस सर्वे में लोगों द्वारा इन तमाम अवरोधों को जाम का मुख्य कारण माना गया है।

Images 2021 03 08T151212.664 इन कामों से दिल्ली ट्रैफिक व्यवस्था में आएगा सुधार, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की कार्यों की लिस्ट

बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक की सबसे ज्यादा समस्या पीक ऑवर में होती है जब लोग दफ्तर की ओर निकलते हैं। आंकड़े के अनुसार सबसे ज्यादा जाम शाम के सनय लगता है जब लोग दफ्तर से घर की ओर आते हैं। यही कारण है ट्रैफिक की समस्या पर दिल्ली सरकार इन कार्यों को करा रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *